श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु

 


 


 


 


 

जीव परमात्मा का है अंष, संकल्प शक्ति में न आने दें कमी : गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज

श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु


नई दिल्ली। विश्व प्रसिद्ध कथावाचक श्रद्धेय श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज ने राजधानी की अग्रणी सामाजिक संस्था छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति (रजि.) द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छइवें दिन व्याख्यान में कहा कि जीव परमात्मा का अंश है इसलिए जीव के अंदर अपार शक्ति रहती है। यदि कोई कमी रहती है वह मात्र संकल्प की होती है। संकल्प दृढ़ एवं कपट रहित होने से प्रभु उसे निश्चित रूप से पूरा करेंगे।
आज महारासलीला, श्री उद्धव चरित्र, श्री कृष्ण मथुरा गमन तथा श्री रूक्मिणी विवाह महोत्सव प्रसंगों पर महराजश्री ने विस्तृत विवरण दिया। श्री रूक्मिणी विवाह महोत्सव प्रसंग पर अपने व्याख्यान में गोस्वामी जी ने कहा कि श्री रूक्मिणी के भाई रूक्मि ने श्री रूक्मिणी जी का विवाह शिशुपाल के साथ निश्चित किया था लेकिन श्री रूक्मिणी जी ने संकल्प लिया था कि मैं शिशुपाल को नहीं, केवल गोपाल का पति के रूप में वरण करूंगी। उन्हांनें कहा कि शिशुपाल असत्य मार्गी है और द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण सत्यमार्गी, इसलिए मैं असत्य को नहीं, बल्कि सत्य को अपनांऊगी। अत : भगवान श्री द्वारकाधीश जी ने श्री रूक्मिणी जी के सत्य संकल्प को पूर्ण किया और उन्हें पत्नी के रूप में वरण करके प्रधान पटरानी का स्थान दिया।
श्री रूक्मिणी विवाह प्रसंग पर आगे महाराज श्री ने कहा कि इस प्रसंग को श्रद्धा के साथ श्रवण करने से कन्याओं को अच्छे घर और वर की प्रप्ति होती है और दाम्पत्य जीवन सुखद रहता है। इस पावन प्रसंग के दौरान दान की विशेष महिमा है।
संस्था के संस्थापक श्री जय भगवान गोयल ने बताया कि श्री रूक्मिणी प्रसंग के दौरान एकत्रित दान को श्री राधारानी जी की जन्मस्थली बरसाना गांव, जिसे संस्था ने विकास के लिए गोद ले रखा है, में होने वाली गरीब कन्याओ की शादी व विकास कार्यों में प्रयोग किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर स्वामी राघवानंद जी महाराज (उदासीन आश्रम), महामण्डलेश्वर स्वामी नवल किशोर जी महाराज जी (महामंत्री दिल्ली संत समाज), नामधारी सत गुरू दिलीप सिंह जी, श्री जय कुमार शर्मा (जल वाले गुरूजी), दया नंद जी (आर.एस.एस.), जय प्रकाश अग्रवाल (अग्रवाल प्रोपर्टी), जगदीश जी अग्रवाल (चाचा जी साड़ी वाले), डॉ. अनिल गुप्ता (पूर्व जिला अध्यक्ष, नवीन शाहदरा, भाजपा), श्रीमति स्वाती गुप्ता (पूर्व निगम पार्षद) आदि गणमान्य अतिथि सम्मिलित हुए।